Explained: कम होते कोरोना के बीच दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में आज से लॉकडाउन में राहत, जानें देश के बाकी राज्यों का हाल
ABP News
Unlock Explained: देश में कोरोना वायरस का संकट अभी खत्म नहीं हुआ लेकिन कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम जरूर हो रही है. कई राज्यों ने जहां हालात सुधरने पर पाबंदियों में ढील दी है तो वहीं अधिकतर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की अवधि को विस्तारित करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र ने आज से लॉकडाउन में कुछ ढील देने का एलान किया है. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिन चार जिलों में अभी भी पाबंदियां लगू रहेंगी उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज से ऑड ईवन के आधार पर दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही आजे से पचास प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो भी दौड़ने लगेगी. वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण दर और अस्पताल में ऑक्सीजन बेड के आधार पर पांच कैटेगरी बनाकर लॉकडाउन मे छूट देने का एलान किया गया है.More Related News