Exclusive: Swami Prasad Maurya का विरोधियों पर तीखा वार! बेटी BJP में क्यों? इस बात का भी दिया जवाब
ABP News
UP Assembly Election 2022: पूर्वांचल में सियासी रण को लेकर सभी पार्टियां बेहद संवेदशनशील नजर आ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज नामांकन दाखिल किया.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: पूर्वांचल में सियासी रण में 300 पार या टक्कर दमदार गूंज रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन के बाद abp से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अपनी पारंपरिक पडरौना सीट क्यों छोड़कर वो फाजिलनगर पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना के दौर में जनता के लिए उन्होंने खूब काम किया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि फाजिलनगर विधानसभा, विकास अछूता था, इस वजह से उन्होंने फाजिलनगर जाने का फैसला लिया. समीकरणों के लिहाज से सपा अध्यक्ष ने मुझे फाजिलनगर भेजा.
क्या विरोधियों के डर के चलते फाजिलनगर गए? इस सवाल के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां गया हूं वो समाजवादी पार्टी की हारी हुई सीट है. उन्होंने कहा कि डरने वाला राजनीति नहीं करता. मैं फाजिलनगर से लोगों की मांग के चलते चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह की जगह कोई भी बड़ा नेता आ जाए तो उसे भी हरा दूंगा. मैंने आरपीएन सिंह की मां को हराया. मैं जमीन पर काम करने वाला नेता हूं, इसलिए हर हाल में फाजिलनगर जीतूंगा.