Exclusive: SC कमीशन के उपाध्यक्ष अरुण हलदर का पलटवार, कहा- दामाद की गिरफ्तारी से बौखलाएं हैं नवाब मलिक
ABP News
नवाब मलिक ने कहा था कि जो सवालों के घेरे में है, उनके घर क्यों अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर गए? एससी कमीशन की मर्यादा को हलदर भूल गए हैं.
Mumbai Drugs racket: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के धर्म परिवर्तन के विवाद को लेकर सियासत जारी है. नवाब मलिक ने SC आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर के रवैये की शिकायत करने की बात की है. एबीपी न्यूज से बातचीत में अरुण हलदर सभी आरोपों को नकारा है. हलदर का कहना है कि नवाब मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी से बौखलाए हुए हैं, इसलिए तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.
अरुण हलदर ने कहा, 'नवाब मलिक का बयान मंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. वह बिल्कुल मेरी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि अगर मैं वानखेड़े के घर गया, तो उन्हें दिक्कत हो गई. समीर वानखेड़े ने उनके दामाद को आठ महीने तक जेल में रखा. उन्हें ये बर्दाश नहीं हो पाया. इसलिए हमपर तरह-तरह आरोप लगा रहे हैं.' हलदर ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी समीर वानखेड़े के सर्टिफिकेट जांच नहीं किए. उनका कहना है कि उन्हें खुद वानखेड़े के पिता ने सर्टिफिकेट दिखाए.