Exclusive: रामदेव ने बताया पतंजलि कैसे बनी 25 हजार करोड़ की कंपनी, दिया बिजनेस मंत्र
Zee News
योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) ने दावा किया है कि पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को छोड़ बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही पतंजलि ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए.
हरिद्वार: योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) की पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) विदेशी कंपनियों के दबदबे को तोड़ते हुए 25 हजार करोड़ की कंपनी बन गई है. रामदेव का कहना है कि पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा कायम की और और देश की आर्थिक समृद्धि में बड़ा योगदान किया. Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत में रामदेव ने कहा कि भारत में जिन विदेशी कंपनियों का दबदबा था पतंजलि ने उनकी जड़ें हिला दी हैं. कोरोना काल में जब बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो गई इस दौरान पतंजलि ले खूब प्रगति की. अपना बिजनेस मंत्र साझा करते हुए रामदेव ने कहा कि हमने कॉर्पोरेट गवर्नेंस, मैनेजमेंट, 100% ट्रांसपरेंसी के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी बात ये है कि हमने कभी अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा, 'देश के सवा सौ करोड़ लोग मुझे मेरे नाम और मेरे काम से जानते हैं. मैंने 45 साल से एक दिन भी योग नहीं छोड़ा. मेरे साथ लोगों का विश्वास है.' रामदेव ने अपना बिजनेस मंत्र बताते हुए कहा कि जो भी करें उसे सौ प्रतिशत प्रमाणिकता के साथ करें.More Related News