Exclusive: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर क्या कुछ बोले?
ABP News
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबानी हुकूमत लौटने पर कहा था कि उन्होंने गुलामी की जंजीरे तोड़ दी हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबानी के कब्ज़े के बाद से पाकिस्तान खुलकर तालिबान के समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबानी हुकूमत लौटने पर कहा था कि उन्होंने गुलामी की जंजीरे तोड़ दी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि तालिबान के घटनाक्रम के बाद क्या भारत और पाकिस्तान के बीच की तल्खी में और इज़ाफा होगा? या इस घटनाक्रम से दोनों देशों के रिश्तों में कोई नई तब्दीली देखने को मिलेगी. इन तमाम सवालों के साथ एबीपी न्यूज़ के संपादक सुमित अवस्थी ने भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित से बात की. अफगानिस्तान के हालातों पर बात करते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान में हम इसे अलग तरीके से देख रहे हैं. उन्होंने कहा, "जब अमन और जंग की बात होती है तो भारत तारीख (इतिहास) के गलत दो राहे में खड़ा है." उन्होंने कहा कि ये हकीकत है कि तालिबान ने इस्लामिक एमिरेट ऑफ अगानिस्तान कायम कर ली है और उन्होंने एक नई शुरुआत का भी वादा किया है.More Related News