EXCLUSIVE: तालिबान के कब्जे पर छलका अफगान का दर्द, बोला- खुली जेल बन गया है देश और हम यहां के Zombies
Zee News
तालिबान (Taliban) के काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के साथ ही वहां के लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. लोगों को कहना है कि वे जीते-जागते लाश बन कर रह गए हैं.
नई दिल्ली: पिछले महीने अगस्त में जब तालिबान (Taliban) ने काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया. उसके बाद से जान बचाने के लिए सैकड़ों अफगानियों के काबुल एयरपोर्ट की ओर भागने की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी.
इनमें से कई लोग प्लेन के जरिए अफगानिस्तान से बाहर निकलने में कामयाब रहे. वहीं काफी लोग मारे गए. अमेरिकी सेना ने 30 अगस्त को अफगानिस्तान छोड़ दिया. जिसके बाद अफगानियों के देश से निकलने की उम्मीदें खत्म हो गईं और वे हमेशा के लिए क्रूर तालिबान के शासन में जीने को मजबूर हो गए.
More Related News