Exclusive: टाटा टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट टैस्टिंग के समय दिखे
NDTV India
भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी प्रचलित हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान के CNG मॉडल बाज़ार में लाने की तैयारियां कर रही है. जानें कितनी बदली कारें?
अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल और सबसे महंगी एसयूवी नई सफारी लॉन्च करने के बाद अब टाटा मोटर्स टिआगो और टिगोर रेन्ज में नए वेरिएंट लॉन्च करने का प्लान बना रही है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी प्रचलित हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान के CNG मॉडल बाज़ार में लाने की तैयारियां कर रही है. कंपनी ने भारतीय सड़कों पर CNG से चलने वाली टिआगो और टिगोर की टैस्टिंग शुरू कर दी है. दोनों टैस्ट मॉडल्स को हमने खासतौर पर लोनावला के नज़दीक एक CNG स्टेशन पर अपने कैमरे में कैद किया है. अनुमान है कि दोनों कारों के CNG मॉडल 2021 के अंत में कहीं लॉन्च किए जाएंगे.More Related News