Exclusive: ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट में अपना नाम देख दिल्ली के 3 अस्पताल हैरान, कहा- कमेटी के दावे गलत
ABP News
ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में दिल्ली के चार अस्पतालों का जिक्र है. इसमें से तीन अस्पतालों ने रिपोर्ट में अपना नाम देख हैरानी जताई. साथ ही रिपोर्ट में किए गए दावों को गलत बताया. ये तीन अस्पताल रोहिणी स्थित ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल, सिविल लाइंस स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल, पालम कॉलोनी स्थित सिंघल हॉस्पिटल और तुलगलकबाद का लाइफरेज़ अस्पताल हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की एक रिपोर्ट को लेकर विवाद उठ खड़ा हो गया है. कमेटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने अपनी ज़रूरत से 4 गुना ज़्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की. इसी रिपोर्ट में चार अस्पतालों के भी ज़िक्र किया गया है जिन्हें लेकर कहा गया है कि इन अस्पतालों में कम बेड होने के बावजूद अत्यधिक ऑक्सीजन इस्तेमाल की जो कि गलत प्रतीत होता है. ये चार अस्पताल सिविल लाइंस स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल, तुलगलकबाद का लाइफरेज़ अस्पताल, रोहिणी स्थिति ESIC मॉडल हॉस्पिटल और पालम कॉलोनी स्थित सिंघल हॉस्पिटल हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम ने इन 4 में से 3 अस्पतालों से बात की. तीनों ही अस्पतालों ने रिपोर्ट में अपना नाम आने पर हैरानी जताई और रिपोर्ट में कही गई बात को गलत बताया. अरुणा आसफ अली अस्पताल-सिविल लाइंसMore Related News