Exclusive: ईरान की तर्ज पर जल्द तालिबान कर सकता है सरकार का गठन, इन्हें मिल सकती है सुप्रीम लीडर और PM की कुर्सी
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में ईरान की तर्ज पर जल्द ही तालिबान सरकार का गठन कर सकता है. तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला अखुन्दज़ादा हो सकते हैं.
Afghanistan Crisis: अमेरिका के अफगानिस्तान से पूरी तरह वापस लौटने के बाद अब कुछ ही दिनों में तालिबान नई सरकार का गठन करेगा. ABP News को अफगानिस्तान में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान में ईरान के तर्ज पर सरकार गठन कर सकता है. ABP News को मिली जानकारी के मुताबिक, तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला अखुन्दज़ादा हो सकते हैं. तालिबानी सरकार के नए सुप्रीम लीडर और उनके अधीन नई सुप्रीम काउंसिल होगी. जिसके 11 से 70 सदस्य हो सकते हैं. साथ ही मुल्ला बरादर या मुल्ला याकूब को अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि मुल्ला याकूब मुल्ला उमर का बेटा है और काफी हार्डलाइनर माना जाता है.More Related News