Europe on Verge of War: जर्मनी के वाइस चांसलर ने चेताया, कहा- यूरोप युद्ध के कगार पर
ABP News
Europe on Verge of War: जर्मनी के वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक ने यूरोप में युद्ध को लेकर गंभीर संकेत दिए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बोलते हुए कहा कि यूरोप युद्ध के कगार पर हो सकता है.
Europe on Verge of War: जर्मनी के वाइस चांसलर और इकोनॉमिक्स मिनिस्टर रॉबर्ट हेबेक ने यूरोप में युद्ध के संकेत दिए हैं. उन्होंने रविवार को एक इंटरव्यू में एक बात की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि यूरोप युद्ध के कगार पर हो सकता है. एक न्यूज चैनल आरटीएल/एनटीवी के साथ एक इंटरव्यू में बोलते हुए हेबेक ने बिना विस्तार से बात किए, साफ लहजे में एक दूसरे का सामना करने वाले बड़े सशस्त्र बलों की ओर इशारा किया है.
जर्मनी के वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के अनुसार यूरोप में बड़े सशस्त्र बलों के कारण यूरोप भविष्य में युद्ध के कगार पर हो सकता है. उनका कहना है कि हम यूरोप में युद्ध के कगार पर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल दमनकारी और धमकी भरा है.