EU के 7 देशों ने सीरम की वैक्सीन को ग्रीन पासपोर्ट में किया शामिल
The Quint
Covishield Vaccine: EU के 7 देशों ने सीरम की वैक्सीन को ग्रीन पासपोर्ट में किया शामिल, 7 EU countries have included Serum Institute Covishield Vaccine in Green Passport
यूरोपियन यूनियन के 7 देशों ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को ग्रीन पासपोर्ट में शामिल कर लिया है. इन देशों में ऑस्ट्रिया, जर्मनी, सोल्वेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन शामिल हैं. इसके अलावा स्विडजरलैंड पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है. यूरोप में नया 'वैक्सीन पासपोर्ट' प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति यूरोपियन यूनियन में बिना प्रतिबंध के घूम सकता है. इस प्रोग्राम में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी मिली हुई है है, लेकिन भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली कोविशील्ड को मंजूरी नहीं दी गई थी.न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में, भारत में यूरोपियन यूनियन के एंबेस्डर यूगो अस्तुतो ने कहा था, "कोविशील्ड पर कोई प्रतिबंध नहीं है, हमने डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट का एक नया सिस्टम स्थापित किया है, जो यूरोपियन यूनियन में यात्रा की सुविधा के लिए है." स्तुतो ने कहा कि ये सर्टिफिकेट केवल ये सुनिश्चित करने के लिए है कि शख्स को वैक्सीन लगी है या नहीं, नेगेटिव टेस्ट है या कोविड से ठीक हो चुका है. ये यात्रा के लिए शर्त नहीं है.अस्तुतो ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें यात्रा के दौरान टेस्टिंग, क्वॉरन्टीन जैसे नियमों और प्रतिबंधों का पालन करना होगा.EU एंबैस्डर ने आगे कहा कि वैक्सीन के लिए आवेदन आने पर EMA प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने पढ़ा है, EMA को कोविशील्ड की मंजूरी के लिए अभी तक आवेदन नहीं मिला है. मुझे यकीन है कि आवेदन मिलने पर, वो अपनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेंगे."ADVERTISEMENT...More Related News