Ertugrul Ghazi में हलीमा सुल्तान का किरदार अदा करने वाली Esra का क्यों हुआ तलाक
Zee News
यह ड्रामा ऑटोमन एंपायर (Ottoman Empire) यानी उस्मानिया सल्तनत के उभरने गौरव गाथा है. हालांकि अर्तुरुल गाजी सीरियल में उस्मानिया सल्तनत (Usmania Saltanat) की नीव में पत्थर ही भरे ही जा रहे हैं.
नई दिल्ली: दुनिया में भर मुसलमानों को खूब पसंद आने वाला ड्रामा दिरीलीस अर्तुरुल (Dirilis Ertugrul) जिसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान में 'अर्तुरुल ग़ाज़ी' (Ertugrul Ghazi) के नाम जाना जाता है. साल 2014 में आए इस ड्रामे ने पहले अपने मुल्क तुर्की (Turkey) में खूब शोहरत बटोरी और अब हिंदुस्तान पाकिस्तान में लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस ड्रामे के 5 सीजन हैं, जिनमें लगभग साढ़े चार सो एपीसोड हैं. इस ड्रामे को देखने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी अपने देशवासियों से अपील की. हालांकि यूएई, सऊदी अरब मिस्र में इस ड्रामे पर पाबंदी भी लगी हुई है. इस ड्रामे में बहुत ही बेतरीन अभिनय दिखाया है. दर्शकों के बीच ड्रामे के किरदार काफी तवज्जो का मरकज बने हुए हैं. हम आपको ड्रामे में किरदार अदा करने वाले कुछ एक्टर्स की पर्सनल के लाइफ के बारे बताएंगे.More Related News