EPFO ने इन राज्यों के खाताधारकों के लिए आधार को UAN से जोड़ने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई
Zee News
इसके अलावा भवन और निर्माण और बागवानी जैसी कुछ उद्योग श्रेणियों के लिए भी आधार को यूएएन से जोड़ने की समयसीमा को 31 दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है.
Deadline for Aadhaar linking of UAN extended till 31.12.2021 for Establishments in NORTH EAST and certain class of establishments. Please check the circular here: नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के सातों राज्यों के लिए भविष्य निधि (पीएफ) रिटर्न को आधार-सत्यापित यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) के साथ जमा कराने के अपने आदेश के क्रियान्वयन को 31 दिसंबर, 2021 तक टाल दिया है. इसके अलावा भवन और निर्माण और बागवानी जैसी कुछ उद्योग श्रेणियों के लिए भी आधार को यूएएन से जोड़ने की समयसीमा को 31 दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है. इससे पूर्वोत्तर राज्यों के नियोक्ताओं और कुछ उद्योगों को अपने मुलाजिमों के आधार नंबर को पीएफ खातों या यूएएन से जोड़ने के लिए और वक्त मिल सकेगा.More Related News