EPFO के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! गायब हो सकते हैं आपके PF Account के सारे पैसे, गलती से भी शेयर न करें ये नंबर
ABP News
EPFO Alert: अगर आपका भी पीएफ खाता (PF Account) है तो आपको कुछ जरूरी नंबर किसी के भी साथ शेयर नहीं करने चाहिए. अगर आपने इन नंबरों को किसी के भी साथ शेयर किया तो आपको भारी नुकसना उठाना पड़ सकता है.
EPFO Alert: EPFO के करोड़ों खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी पीएफ खाता (PF Account) है तो आपको कुछ जरूरी नंबर किसी के भी साथ शेयर नहीं करने चाहिए. अगर आपने इन नंबरों को किसी के भी साथ शेयर किया तो आपको भारी नुकसना उठाना पड़ सकता है. EPFO ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
EPFO ने किया ट्वीटEPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिंल पर लिखा है कि ईपीएफओ कभी भी खाताधारक से उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर, यूएएन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई भी कॉल या सोशल मीडिया पर इस तरह के नंबर मांगता है तो आप सावधान हो जाएं और इस तरह की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें.