Eng vs Ind 4th Test: केएल राहुल पर लगा जुर्माना, चुकानी होगी मैच फीस से इतनी रकम
NDTV India
Eng vs Ind 4th Test: यह दौर ऐसा हो चला है कि मानो खिलाड़ी नियमों में बंधकर मशीन बन कर रह गया है. खिलाड़ी अपनी भावनाओं को इजहार नहीं कर सकता. कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता है. थोड़ा कुछ भी होता है, तो उसके तुरंत ही पर कतर दिए जाते हैं. कुछ ऐसा ही केएल राहुल के मामले में हुआ.
Eng vs Ind 4th Test, Day 4: ऐसा लगता है कि खेल के कड़े नियम खिलाड़ियों को मशीन में तब्दील कर रहे हैं. न खिलाड़ी कुछ कह सकता है, न कर सकता है. और यही वजह है कि अब केएल राहुल (KL Rahul) की भी जेब कट गयी है. और केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन एक घटना के लिए मैच रेफरी ने उन पर जुर्माना ठोक दिया है. राहुल पर अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिये जुर्माना लगा है. यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई जब डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया. उन्होंने इस तरह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया. राहुल ने 101 गेंद में 46 रन बनाये थे. निर्णय के बाद राहुल ने फैसले पर हैरानी जतायी थी.More Related News