El Salvador: भ्रूण हत्या के लिए महिला को सुनाई गई थी ऐसी सख्त सजा, अब मामले में आया नया मोड़
Zee News
Death of Foetus: सारा रोजेल उस वक्त 22 साल की एक स्टूडेंड थीं. उन पर हत्या का मुकदमा चला और अपनी अजन्मी बच्ची को मारने के आरोप में उन्हें 30 साल की सजा सुनाई गई.
सैन सैल्वाडोर: अल साल्वाडोर (El Salvador) की एक अदालत ने एक ऐसी महिला की रिहाई का बड़ा फैसला सुनाया है, जिसे साल 2012 में गर्भ में पल रहे भ्रूण की हत्या के मामले में 30 साल तक जेल की सजा सुनाई गई थी. महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सारा रोजेल (Sara Rogel ) को साल 2012 में गिरफ्तार किया गया था. सारा रक्तस्त्राव और चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उन्होंने बताया था कि घर का काम करते हुए उन्हें चोट लगी थी. सारा रोजेल उस वक्त 22 साल की एक स्टूडेंड थीं. इस घटना के बाद उन पर हत्या का मुकदमा चला और अपनी अजन्मी बच्ची को मारने के आरोप में उन्हें 30 साल की सजा सुनाई गई.More Related News