Eid al-Adha 2021: बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी को लेकर चिट्ठी से J&K में हड़कंप, अब प्रशासन ने दी ये सफाई
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बकरीद यानी ईद उल अजहा (Eid al-Adha) के मौके पर जानवरों की कुर्बानी पर रोक संबंधी पत्र और खबरें सामने आने के बाद त्योहार के मौके पर सरगर्मी बढ़ गई थी. दरअसल मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ऐसे किसी भी प्रतिबंध को अस्वीकार्य बताते हुए नाराजगी जताई थी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बकरीद यानी ईद उल अजहा (Eid al-Adha) के मौके पर जानवरों की कुर्बानी पर रोक संबंधी पत्र और खबरें सामने आने के बाद त्योहार के मौके पर सरगर्मी बढ़ गई थी. दरअसल मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ऐसे किसी भी प्रतिबंध को अस्वीकार्य बताते हुए नाराजगी जताई थी. जिसके बाद प्रशासन की सफाई आई है. इस दौरान प्रशासन ने साफ किया है कि जानवरों की कुर्बानी देने पर कोई बैन नहीं (No ban on animal sacrifice) लगाया गया है. पशु कल्याण की तरफ से हर साल एडवाइजरी जारी की जाती है. वहीं, पत्र भेजने वाले पशुपालन अधिकारी (Animal Husbandry officer) ने कहा कि उनके आदेश को गलत समझा गया है. अधिकारी के मुताबिक, 'वो पत्र पशु कल्याण बोर्ड की तरफ से भेजा गया दस्तावेज था जिसे उन्होंने विभागीय कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आगे बढ़ाया था. इसे गलत समझा गया है. जानवरों की कुर्बानी पर कोई प्रतिबंध नहीं है.'More Related News