ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फिर भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 जुलाई को होगी पेशी
ABP News
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ताजा सम्मन जारी किया. उन्हें 5 जुलाई को जांच एंजेसी के सामने पेश होने को कहा.
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत देशमुख को ताजा सम्मन जारी किया. साथ ही उनसे पांच जुलाई को जांच एंजेसी के समक्ष पेश होने को कहा. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता देशमुख को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए तीसरा नोटिस जारी किया गया है. देशमुख से दक्षिण मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में अपना बयान सोमवार को दर्ज कराने को कहा गया है.More Related News