ED दफ्तर में पेश हो सकते हैं Anil Deshmukh, PA समेत 2 सहयोगी गिरफ्तार
Zee News
इससे पहले ईडी ने गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्डरिंग मामले में उनके दो सहायकों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई, 26 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के आरोपों से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को समन जारी करके उनसे शनिवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा. अफसरों ने बताया कि NCP नेता को यहां बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी दफ्तर में मामले के जांच अफसर के सामने पेश होने को कहा गया है. इससे पहले ईडी ने गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्डरिंग मामले में उनके दो सहायकों को गिरफ्तार किया है. धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव पलांडे और पर्सनल सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है.More Related News