Earthquak: नॉर्थ-ईस्ट के असम, मणिपुर, मेघालय में भूकंप से हिल उठी धऱती, जान-माल का नुकसान नहीं
ABP News
नार्थ-ईस्ट के असम, मणिपुर और मेधालय में आए तीन भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. हालांकि ये झटके कम तीव्रता के थे और जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आज सुबह नार्थ-ईस्ट के असम, मणिपुर और मेघालय में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब यहां तीन जगहों पर आए भूकंप से धरती हिल उठी. लेकिन अच्छी बात ये रही कि ये कम तीव्रता के थे और इनसे जान माल की कोई हानि नहीं हुई. आज सुबह कुछ ही घंटो के बीच ये तीन भूकंप आए जिससे लोगो में अफरा- तफरी मच गई. असम के तेज़पुर में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंका गया. मणिपुर में 3.0 और मेघालय में 2.6 तीव्रता का भूंकप आया. भूकंप की तीव्रता को लेकर जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सेसीमॉलिजी (NSC) ने दी. सेंटर ने इन भूकंपो के एपीसेंटर की जानकारी भी दी और ये भी बताया कि तीनो ही जगहों पर धरती से कितनी गहराई पर ये भूकंप आए.More Related News