Earache Remedy: कान में दर्द से आप भी हैं परेशान, तो अजमाएं ये Home Remedies
ABP News
कान में दर्द (earache) होने के कई अलग-अलग कराण हो सकते हैं. कान में गंदगी का जमा होना, इंफेक्शन या सूजन भी कान के दर्द का कारण बन सकता है. कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय पीड़ा में बदल सकता है.
Earache Home Remedy: कान में दर्द (earache) होने के कई अलग-अलग कराण हो सकते हैं. कान में गंदगी का जमा होना, इंफेक्शन या सूजन भी कान के दर्द का कारण बन सकता है. कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय पीड़ा में बदल सकता है. कान में दर्द की समस्या किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, ये बड़े से लेकर छोटी उम्र तक किसी को भी हो सकती है. कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. सर्दी-जुकाम अगर ज्यादा दिनों तक बना रहे तो ये कान में दर्द का कारण बन जाता है. वहीं, कान के पर्दे के फटने या कान के पर्दे में छेद होने पर भी कान के दर्द की शिकायत होने लगती है. कान में पानी जाने की वजह से या वैक्स जमा होने की वजह से भी कान का दर्द रहता है. बच्चों के कान में दर्द का सबसे आम कारण इंफेक्शन या कोल्ड है या फिर किसी तेज चीज से कान को साफ करने से दर्द हो जाता है. कई बार नहाते समय साबुन या शैम्पू के कान में रह जाने से भी दर्द होता है. साइनस के संक्रमण के कारण भी कान दर्द की समस्या हो जाती है. कान का दर्द अगर सामान्य स्तर का है तो इसे घर पर ही कुछ उपाय अपनाकर भी ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा या असहनीय हो तो डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें-More Related News