e-SHRAM पोर्टल पर अब तक एक करोड़ रजिस्ट्रेशन! 38 करोड़ लोगों को होगा फायदा, फटाफट करें अप्लाई
Zee News
e-shram Portal: प्रवासी मजदूरों, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और रेहड़ी पटरी वालों को इसका फायदा मिलेगा. सरकार मजूदरों का एक पूरा डेटाबेस तैयार करेगी. इसके तहत पोर्टल पर लगभग एक करोड़ श्रमिक पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं.
नई दिल्ली: e-shram Portal: श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने मजदूर संगठनों से ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) पर आवेदन के लिए अपील की है. केंद्रीय मंत्री ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पूरा समर्थन देने का आग्रह किया और बताया कि इस पोर्टल पर लगभग एक करोड़ श्रमिक पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, कोविड-19 राहत योजना, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना एवं बीड़ी श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया.
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.