DUSU Election: ये हैं फ्यूचर पॉलिटिशियन... मिलिए ABVP, NSUI, SFI और AISA के उम्मीदवारों से, जानें सबकुछ
AajTak
DUSU Election 2023 Candidates Info: मुख्य चुनाव अधिकारी को 97 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से दो को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया. स्वीकृत 95 नामांकन में से नाम वापसी के बाद 24 उम्मीदवार बचे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव के मतदान 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार) को होंगे. जैसे-जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कई छात्र संगठनों ने चार सदस्यीय छात्र निकाय के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र समर्थक शामिल हुए, जो गर्व से पार्टी के झंडे लहरा रहे थे, जोशीले नारों के साथ रैली कर रहे थे और पूरे दिल से अपने-अपने उम्मीदवारों की जय-जयकार कर रहे थे. ये उम्मीदवार भविष्य में राजनीतिज्ञ भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस बार छात्र संघ चुनाव में किस खेमे से कौन से उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
छात्र नेता वोटर्स के सामने अपने-अपने मुद्दों के साथ जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में सात बाद अध्यक्ष पद पर जीतने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक बार फिर से जीतने की जुगत में पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं, एबीवीपी को कड़ी टक्कर देने वाला छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) भी बीते तीन साल से छात्र राजनीति में पैर जमाने में लगा हुआ है. इस बार लेफ्ट यूनिटी का संगठन AISA और एसएफआई भी पूरी तैयारी से छात्र संघ चुनाव में तैयार है.
डूसू चुनाव में ABVP के उम्मीदवार 1. तुषार डेढा, अध्यक्ष पद के लिए: तुषार डेढा मूलतः पूर्वी दिल्ली के निवासी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषय से स्नातक किया है. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के सी (C) सर्टिफिकेट को प्राप्त किया है, हिंदी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने की रुचि है. वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में स्टडी कर रहे हैं.
2. सुशांत धनकड़, उपाध्यक्ष पद के लिए: सुशांत धनकड़ मूलतः झज्जर, हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने सत्यवती कॉलेज (इवनिंग) अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक किया है. स्पोर्ट्स पर्सन हैं, विभिन्न खेलों में गहरी रुचि रखते हैं, पिस्टल शूटिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अभी दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में पढ़ रहे हैं.
3. अपराजिता, सचिव पद के लिए: अपराजिता मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निवासी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में अपना स्नातक पूर्ण किया है. महिला संबंधी विषयों हेतु निरंतर विभिन्न कार्यों में संलग्न रहती हैं, सेवा कार्य में विशेष रुचि है. वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिष्ट स्टडीज विभाग में पढ़ रहे हैं.
4. सचिन बैसला, संयुक्त सचिव पद के लिए: सचिन बैसला मूलतः बागपत,उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई हुई है साथ ही विधि की शिक्षा भी ग्रहण की है. सन् 2016 में रामानुज कॉलेज छात्रसंघ में सेंट्रल काउंसलर पद पर चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान में बुद्धिस्ट स्टडीज में स्नातकोत्तर के छात्र हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.