DU Sem. Exam 2021: DU की UG और PG के सेमेस्टर एग्जाम की तारीख का एलान, जानें कब से होगी परीक्षा
ABP News
DU Sem. Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपने सभी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवंबर से ऑनलाइन आयोजित करने की घोषणा की हैं.
DU Sem. Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपने सभी यूजी (Under Graduate) और पीजी (Post Graduate) पाठ्यक्रमों की तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवंबर से ऑनलाइन आयोजित करने की घोषणा की. यूनिवर्सिटी की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में बताया गया कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व छात्रों के लिए भी आयोजित होंगी. वहीं यूजी और पीजी पाठ्यक्रम के पूर्व छात्रों के लिए भी परीक्षाएं आयोजित होंगी.
परीक्षा एक दिन में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी और यह रविवार को भी आयोजित होगी और प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी. नोटिस में बताया गया कि अंतिम तारीख पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. विद्यार्थी परीक्षा आवेदन में चुने अपने विकल्प के अनुसार 'अपनी सुविधा के हिसाब वाली जगह से’ या फिर संकाय/विभाग/कॉलेज आकर ऑनलाइन प्रारूप में परीक्षा दे सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने शैक्षणकि सत्र 2021-22 के लिए आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक, मौखिक समेत अन्य मूल्यांकनों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिन्हें 14 दिसंबर तक पूरा करने की जरूरत है.