DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 2 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
ABP News
Delhi University Admission 2021: वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 जुलाई से शुरू हो जाएगी. पिछले साल की तरह इस बार भी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस की 65 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू करेगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अगस्त होगी. पहली कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा 7 से 10 सितंबर के बीच हो सकती है. यह जानकारी शनिवार को कार्यवाहक वाइस चांसलर पीसी जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेस की 20 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 26 जुलाई से शुरू हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 अगस्त होगी. उन्होंने कहा, ‘‘नामांकन प्रक्रिया बाधारहित बनाने के लिए जल्द ही केवल नामांकन के लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा. इससे छात्रों को फॉर्म भरने, शुल्क भुगतान करने और सभी ब्यौरे की जांच करने में आसानी होगी.’’More Related News