DTC और क्लस्टर बसों में एप से टिकट खरीदने पर किराए में मिलेगी छूट, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी
ABP News
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जुलाई 2020 से किये जा रहे इस ट्रायल में जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार अब तक कुल खरीदे गए टिकटों का 6 फीसदी हिस्सा एप के माध्यम से ख़रीदा गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में बस यात्रा को हाई-टेक और सरल बनाने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए डीटीसी और क्लस्टर बसों के यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग मोबाइल एप के ज़रिये बस टिकट की खरीद पर किराए में 10 फीसदी की छूट देने को मंजूरी दी है. दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने और उनको लाभ पहुंचाने की मंशा से दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है. दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग एप का ट्रायल खासतौर से गठित एक टास्क फोर्स के जरिए किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जुलाई 2020 से किये जा रहे इस ट्रायल में जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार अब तक कुल खरीदे गए टिकटों का 6 फीसदी हिस्सा एप के माध्यम से ख़रीदा गया है. ई-टिकटिंग के अलावा ये एप बसों के आने का अनुमानित समय (ईटीए) और पास में उपलब्ध EV चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी देता है. यात्री बस के अंदर यात्रा के दौरान ही इस एप के ज़रिये क्यूआर कोड को स्कैन करके, टिकट की पेमेंट का माध्यम और गंतव्य स्टॉप का चयन करके पास और पिंक टिकट बुक कर सकते हैं. एप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.More Related News