Doiwala-Ranipokhari Bridge: अलनकंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा, ऊपर बने पुल की हालत जर्जर होने से लोगों में भय
ABP News
Doiwala-Ranipokhari Bridge: चमोली और रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण अलनकंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. वहीं नदियों पर बने पुल जर्जर हालत में पहुंच गए हैं.
Doiwala-Ranipokhari Bridge: रुद्रप्रयाग पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बारिश होने से अलनकंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही इन नदियों के ऊपर वर्षों पूर्व बने मोटरपुल जर्जर हालत में होने से लोगों को डोईवाला-रानीपोखरी मोटरपुल गिरने जैसी घटना सामने दिख रही है. ऐसे में लोगों के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित कर दिया है. कुछ दिन पहले डोईवाला-रानीपोखरी पुल का हिस्सा ढहने के बाद से तो लोग भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हो गये हैं. चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे मंदाकिनी व अलनकंदा नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है.More Related News