Doctor G Box Office: आयुष्मान की फिल्म मंडे टेस्ट में हुई फेल, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन गिरी कमाई
AajTak
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को रिलीज हुई. पहले वीकेंड में फिल्म ने एवरेज से बेहतर कमाई की, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर गोता खाया है. आंकड़ों के हिसाब से 'डॉक्टर जी' ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की है, वो रविवार के मुकाबले 60 से 70 प्रतिशत तक कम है.
लॉकडाउन के बाद दोबारा खुले थिएटर्स में एक हिट के लिए तरस रहे आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म में आयुष्मान एक गाइनैकॉलजिस्ट के रोल में हैं और उनके साथ रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. लॉकडाउन के बाद से आयुष्मान की दो फिल्में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को पसंद तो किया गया और रिव्यूज भी अच्छे मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रही.
आयुष्मान की नई फिल्म 'डॉक्टर जी' जब थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसे अच्छी शुरुआत मिली और पहले दिन फिल्म को 3.87 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन फिल्म को बड़ा जंप मिला और इसने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन फिर रविवार से फिल्म की कमाई थोड़ी स्लो पड़ी और अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'डॉक्टर जी' मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई है.
सोमवार का कलेक्शन सोमवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की शुरूआती रिपोर्ट कहती है कि चौथे दिन 'डॉक्टर जी' की कमाई, तीसरे दिन के मुकाबले 60-70 प्रतिशत तक गिर गई है. रविवार को 5.94 करोड़ रुपये कमाने वाली 'डॉक्टर जी' ने सोमवार को 1.50 करोड़ से 1.80 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. फिल्म का सोमवार का कलेक्शन, पहले दिन की ओपनिंग के मुकाबले भी आधे से कम हो गया है. ये बताता है कि हफ्ते के बीच में 'डॉक्टर जी' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत मुश्किल होने वाली है.
पहले हफ्ते की कमाई बॉक्स ऑफिस का ये ट्रेंड रहता है कि वीकेंड के बाद वर्किंग डेज शुरू होने पर कम से कम गुरुवार तक फिल्मों की कमाई हर दिन कम होती जाती है. 4 दिन में 'डॉक्टर जी' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये के करीब हो गया है. ऐसे में ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने पर फिल्म की कमाई 20 से 21 करोड़ रुपये के बीच रहेगी. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में एवरेज हिट होने के लिए भी, पहले हफ्ते का कलेक्शन 25 करोड़ या उससे ज्यादा होना चाहिए था.
कांतारा से मिल रही कड़ी टक्कर 30 सितंबर को रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, 'डॉक्टर जी' के साथ ही शुक्रवार को हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है. आयुष्मान की फिल्म के मुकाबले इसे लगभग आधी ही स्क्रीन्स मिली हैं लेकिन इसकी जबरदस्त तारीफ के चलते, हिंदी ऑडियंस में भी माहौल बन गया है. हिंदी में भी 'कांतारा' की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और इसका बॉक्स ऑफिस भी बेहतर हो रहा है. ये माना जा रहा है कि 'डॉक्टर जी' की कमाई में 'कांतारा' सेंध लगाने में कामयाब हो रही है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.