DNA ANALYSIS: सफाई कर्मचारी से RAS अधिकारी बनने वालीं Asha Kandara, जानिए उनकी प्रेरणा देने वाली कहानी
Zee News
आशा कंडारा ने वर्ष 2018 में RAS की परीक्षा दी थी और इस बीच परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने जोधपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर भी काम किया. अब वो SDM बनने वाली हैं.
नई दिल्ली: रूस के मशहूर लेखक लियो टॉलस्टॉय का एक मशहूर कथन है कि धैर्य और समय किसी भी योद्धा के दो सबसे शक्तिशाली हथियार होते हैं और ये बात जीवन का युद्ध लड़ने वाले योद्धाओं पर भी फिट बैठती है. ऐसी ही एक योद्धा का नाम है, आशा कंडारा. कभी जोधपुर नगर निगम के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली आशा राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS की परीक्षा पास करके सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी SDM बन गई हैं. आम भाषा में इस पद को डिप्टी कलेक्टर भी कहते हैं. लेकिन आशा की कहानी सिर्फ इतनी सी नहीं है.More Related News