DNA ANALYSIS: पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर तालिबान ने भारत को संदेश दिया?
Zee News
अफगानिस्तान पहुंचने के बाद से ही दानिश सिद्दीकी अपने ट्विटर हैंडल पर काफी सक्रिय थे और उन्होंने 13 जुलाई को उन पर हुए तालिबान के हमले का एक वीडियो भी शेयर किया था. तब उन्होंने बताया था कि वो इस हमले में बाल बाल बच गए हैं, लेकिन इसके तीन दिन बाद ही उनकी तालिबान ने हत्या कर दी.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकवादियों ने एक भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की बेरहमी से हत्या कर दी. दानिश सिद्दीकी एक फोटो जर्नलिस्ट थे और वर्ष 2010 से वो अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे. पिछले दिनों जब पश्चिमी मीडिया के अखबारों में भारत में कोरोना मरीजों की जलती लाशों की तस्वीरें प्रकाशित हुई थीं, तब उनमें से बहुत सारी तस्वीरें दानिश सिद्दीकी ने ही खींची थीं. इसलिए आज भारत में उन्हें कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया और एक वर्ग ने उनकी हत्या पर खुशी भी मनाई, लेकिन हमें लगता है कि ऐसा करना सही नहीं है.More Related News