Diwali 2021 Silver Cleaning Hacks: बिना केमिकल के साफ करना है चांदी के बर्तन, इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं
ABP News
Diwali 2021: आपको बता दें कि टूथपेस्ट ना सिर्फ दातों को साफ करने के काम आता है बल्कि ये चांदी के पुराने बर्तनों को भी चमकाने के काम आता है. टूथपेस्ट में नमक मिलाकर चांदी के सिक्कों को साफ कर दें.
Diwali 2021 Silver Utensils Cleaning Tips: देशभर में लोग बड़े जोरों शोरों से दिवाली की तैयारियों में व्यस्त है. हिंदू धर्म में दिवाली का बेहद खास महत्व माना जाता है. लोग कई महीनों इस त्योहार की तैयारी करते हैं. इस साल दिपावली का यह त्योहार 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. इससे पहले हर घर में लोग दिवाली से पहले विशेष साफ सफाई करते हैं. ऐसे में धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले घरों की साफ-सफाई की प्रथा चली आ रही हैं. ऐसा माना जाता है कि साफ घर में ही माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में कई बार घर में रखी चीजों की सफाई करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. कई घरों में लोग दिवाली की विशेष पूजा के लिए चांदी के बर्तन और सिक्कों का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन, साल भर से पड़े इन बर्तनों की सफाई करना कई बार बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. अगर आप भी बिना केमिकल के इस्तेमाल के चांदी के बर्तनों और सिक्कों को चमकाना चाहते हैं तो इन क्लीनिंग टिप्स को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-