Diwali 2021: दिवाली के खास मौके पर घर पर बनाएं रसमलाई की स्पेशल रेसिपी, जानें बनाने का तरीका
ABP News
Diwali Sweets: हम आपको दिवाली के खास मौके पर घर पर रसमलाई ((Rasmalai Recipe) बनाने की आसान रेसिपी बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में.
Diwali 2021 Special Rasmalai Recipe: देशभर में लोग बड़े जोरों शोरों से दिवाली की तैयारियों में व्यस्त है. हिंदू धर्म में दिवाली का बेहद खास महत्व माना जाता है. लोग कई महीनों इस त्योहार की तैयारी करते हैं. इस साल दीपावली का यह त्योहार 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. इससे पहले हर घर में लोग दिवाली से पहले विशेष साफ सफाई करते हैं. ऐसे में धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले घरों की साफ-सफाई की प्रथा चली आ रही हैं. ऐसा माना जाता है कि साफ घर में ही माता लक्ष्मी का वास होता है. घर की सफाई (Diwali Cleaning Hacks) के अलावा दिवाली में मिठाइयों को विशेष (Diwali Sweets) रूप से बनाया जाता है. आपने बाजार की रस मलाई (Rasmalai Recipe) जरूर खाई होगी. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. लेकिन, आज हम आपको दिवाली के खास मौके पर घर पर रसमलाई बनाने की आसान रेसिपी बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में-
रसमलाई बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-