Diwali 2021: दिवाली की सफाई करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, वास्तु के अनुसार कराएं घर की दीवारें पेंट
ABP News
Diwali 2021: दिवाली से कुछ दिन पहले ही लोग घरों और ऑफिसों में साफ-सफाई और रंग रोगन आदि कराते हैं. अगर इन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार पेंट करवाया जाए तो ये बहुत शुभ परिणाम देते हैं.
Diwali 2021 Date: दीपों का त्योहार दिवाली प्रकाश, ज्ञान, धन-समृद्धि का प्रतीक है. पंचाग के अनुसार दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल 4 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी लेकिन दिवाली की तैयारियां लोगों ने अभी से शुरू कर दी हैं. घरों में साफ-सफाई और पेंट आदि के बारे में प्लानिंग शुरू हो गई है. दिवाली से कुछ दिन पहले ही लोग घरों और ऑफिसों में साफ-सफाई और रंग रोगन आदि कराते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें भी वास्तु शास्त्र बहुत महत्व रखता है. जी हां, अगर घर और ऑफिसों को वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशा और रंग आदि को ध्यान में रंग कर पेंट करवाया जाए, तो ये बहुत शुभ परिणाम देते हैं. ऐसा करने से खुशियां, सफलता और समृद्धि हमारे घर-ऑफिस में दस्तक देती है. आइए जानते हैं पेंट से जुड़े वास्तु के बारे में कुछ बातें- गहरे रंग को कहें ना (Do Not Use Dark Colour)कहते हैं कि घरों और ऑफिसों में ज्यादा गहरे रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. गहरे रंगों में गहरा नीला, भूरा और काला रंग मुख्य रूप से मना होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार गहरे रंगों की अवेहना करनी चाहिए क्योंकि इस तरह के रंग व्यक्ति को आलसी और सुस्त बनाते हैं.More Related News