Dholpur: ITBP जवान के आत्महत्या मामले में मिला सुसाइड नोट, पुलिस ने शुरू की जांच
Zee News
मृतक के भाई नवाब सिंह व बनेसिंह के मुताबिक, फौजी कलर के कपड़े के छोटे बैग में परिजनों को लाइन दार कागज में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है. जिसमें रतन सिंह के हस्ताक्षर हैं.
Dholpur: धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के भदियाना गांव निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में तैनात जवान रतन सिंह ने गुरुवार को चंबल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद शुक्रवार को मृतक के बैग में मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के भाई नवाब सिंह व बनेसिंह के मुताबिक, फौजी कलर के कपड़े के छोटे बैग में परिजनों को लाइन दार कागज में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है. जिसमें रतन सिंह के हस्ताक्षर हैं. मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को सौंपा है. जिसके बाद जांच अधिकारी नरेश पोसवाल की ओर से परिजनों से पूछताछ करते हुए मौके पर ही पर्चा रिपोर्ट तैयार की है तथा पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.More Related News