Dengue Treatment: डेंगू बुखार के दौरान इम्यूनिटी पर पड़ता है बुरा असर, इन फूड्स के जरिए देसी तरीकों से करें इलाज
ABP News
Dengue Treatment: डेंगू का समय पर इलाज कराना महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन कुछ घरेलू इलाज डेंगू बुखार को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
Dengue Treatment: मच्छर से होनेवाली बीमारी डेंगू कहलाती. ये मादा मच्छर के काटने से होती है और मच्छर डेंगू वायरस फैलाते हैं. डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि बुखार होने पर हड्डियों में असहनीय दर्द होता है. डेंगू बुखार के कई लक्षण जैसे बुखार, सिर दर्द चेचक जैसे स्किन पर दाने, मसल और जोड़ में दर्द हैं. डेंगू का समय पर इलाज कराना महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन कुछ घरेलू इलाज डेंगू बुखार को दूर करने में मदद कर सकते हैं. विटामिन सी- विटामिन सी वाले फूड्स का सेवन जहां तक संभव हो करना चाहिए. विटामिन सी आपको स्वस्थ रखने के साथ-साथ शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. उसके अलावा, ये किसी तरह के संक्रमण के फैलाव को भी रोकता है.More Related News