Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, डेढ़ हजार के पार हुआ कुल केस का आंकड़ा, 6 की मौत
ABP News
Dengue in Delhi: दिल्ली में इस साल अब तक कुल 1537 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. बीते एक हफ्ते के दौरान ही डेंगू के 531 केस दर्ज किए गए हैं.
Dengue Outbreak In Delhi: दिल्ली में डेंगू कहर बरपा रहा है. इस साल साल डेंगू केस का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो गया है. दिल्ली में एक हफ्ते में 500 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं. वही कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है. डेंगू के मामले बढ़ने से आम लोगों की परेशानी तो बढ़ी ही है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती है. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ते देख केंद्र सरकार भी इस पर विचार विमर्श कर रही है. इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी अस्पतालों में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुटे हैं.
अब तक 6 लोगों की डेंगू से मौत
More Related News