Dengue Cases in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 6 की हुई मौत, 1500 से ज्यादा मामले दर्ज
ABP News
Dengue Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां डेंगू से पांच और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है वहीं 1537 मामले दर्ज किए गए हैं.
Dengue Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. डेंगू से पिछले सप्ताह 5 और मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 6 हो गई है. वहीं डेंगू के नए मामलों की संख्या भी पिछले एक हफ्ते के भीतर बढ़कर 531 हो गई है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1531 के आंकड़े को पार कर गई है.
वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 2017 के बाद से डेंगू से हुई मौत के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. गौरतलब है कि 2017 और 2016 में डेंगू से 10-10 मौतें हुई थी.
More Related News