Dengue Case in Gonda: गोंडा में वायरल और डेंगू का कहर, जिला अस्पताल के वार्ड मरीजों से भरे
ABP News
Gonda Dengue Case: यूपी में गोंडा के जिला अस्पताल से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. यहां डेंगू और वायरल के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सभी वार्ड भर गये हैं.
गोंडा: गोंडा जिले (Gonda) में वायरल बुखार और डेंगू (Viral and Dengue) का कहर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जिले के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) की व्यवस्था सुधरती नहीं दिखाई दे रही है. जिले में वायरल बुखार कहर बरपा रहा है, तो वहीं, डेंगू के तीन मरीजों (3 case of Dengue) का इलाज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. स्वास्थ्य महकमा इन बीमारियों से निपटने की तैयारी का दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं. वहीं, डेंगू वार्ड में 3 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य महकमा सतर्कMore Related News