Demat Trading Account वालों के लिए जरूरी खबर! आज ही करा लें KYC, वरना कल से हो जाएगा डिएक्टिवेट
Zee News
Demat Trading Account: अगर आपका भी डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट है तो आज ही इसकी KYC करा लें. अगर 31 आज केवाईसी डिटेल अपडेटेड नहीं हुई तो 1 अगस्त (1 August) यानी कल से आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएंगे.
नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं और आपके पास भी डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग (Trading) अकाउंट हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट वाले निवेशकों को आज यानी 31 जुलाई यानी आज तक केवाईसी (KYC) डिटेल को पूरा कर लेना अनिवार्य है डिपॉजिटरी (Depositories) के अनुसार, अगर 31 जुलाई तक केवाईसी डिटेल अपडेटेड नहीं हुई तो कल से (1 अगस्त) आपके अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएंगे. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) ने इस साल 7 और 5 अप्रैल को एक विज्ञापन जारी कर कहा था कि 31 जुलाई से पहले केवाईसी डिटेल को अपडेट करना जरूरी है. अगर ये जानकारियां अपडेट नहीं की जाती हैं तो डीमैट अकाउंट (Demat Account) डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. वापस इसे एक्टिवेट करवाने के लिए अपडेशन जरूरी है.More Related News