Delhi Weather: जानिए इस बार जनवरी महीने में क्यों दिल्ली में हवा पिछले सालों के मुकाबले रही साफ?
ABP News
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की डायरेक्टर अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा, सर्दिय खतम होने वाली हैं. लेकिन 28 जनवरी के बाद से PM2.5 के औसत स्तर में इजाफा हो रहा है.
Delhi News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अप्रैल 2015 से दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मापना शुरू किया है, जब से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार जनवरी का महीना मौसम के हिसाब से सबसे साफ़ दर्ज किया गया. इस बार दिल्ली में मुख्य रूप से अधिक बारिश, कम कोहरा वाले दिन और इस महीने में आये सात पश्चिमी विक्षोभों को आधार बनाया गया.
इस साल जनवरी 2022 में शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 279 रहा है, वहीं पिछले साल जनवरी 2021 महीने का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के विशषज्ञों ने इस नए साल के जनवरी महीने में, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले सालों के मुकाबले साफ़ होने के कारणों को बताते हुए कहा कि, जब एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ किसी क्षेत्र को प्रभावित करता है तो इससे बारिश, तापमान और हवा की गति में वृद्धि का कारण बनता है. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. उन्होंने आगे बतया कि, इस बार शहर में बारिश पिछले 121 साल में जनवरी 2022 में सबसे अधिक दर्ज की गई.