Delhi Unlock 5: दिल्ली में 28 जून से कोरोना पाबंदी में मिलेगी छूट, खुलेंगे जिम, पार्क और बार
Zee News
नई गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी भी जगह पर कोविड नियमों की खिलाफ़वर्ज़ी की गई तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईपीसी की उचित धाराओं के तहत कसूरवारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली (Delhi Unlock 5 Guideline) में कोरोना इंफेक्शन (COVID-19) की दूसरी लहर कमज़ोर होने के बाद अब अनलॉक का अमल शुरू हो गया है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेटमेंट अथॉरिटी ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेटमेंट अथॉरिटी की तरफ़ से जारी इस नई गाइडलाइन के मुताबिक, 50 फीसदी केपेसिटी के साथ जिम और योग के इदारे खोले जा सकेंगे. शादियों में 50 लोगों को शामिल होने की इजाज़त होगी. अनलॉक की ये गाइडलाइन 28 जून से लागू होगी. जबकि घर और कोर्ट में शादी की तकरीब के दौरान ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.More Related News