Delhi Unlock: दिल्ली में शादी में शामिल हो सकेंगे 50 मेहमान, जिम और योग संस्थानों को भी खोलने की इजाज़त
ABP News
नए आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में शादियों में 50 मेहमान तक शामिल हो सकेंगे. साथ ही सरकार ने बैंग्वैट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों में शादी की इजाज़त भी दे दी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. यही वजह है कि आज दिल्ली में कोरोना अनलॉक पार्ट-5 का एलान कर दिया गया है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि 28 जून से राजधानी में जिम और योगा संस्थानों खोले जा सकेंगे. हालांकि इसके लिए 50 फीसदी की क्षमता तय कर दी गई है. नए आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में शादियों में 50 मेहमान तक शामिल हो सकेंगे. साथ ही सरकार ने बैंग्वैट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों में शादी की इजाज़त भी दे दी है. हालांकि घर और कोर्ट में शादी करते वक्त सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे.More Related News