Delhi Schools Reopen: दिल्ली में स्कूल खुलने के लिए तैयार, लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं अभिभावक
ABP News
दिल्ली में स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. अभिभावक बच्चों को वैक्सीन लगने तक स्कूल भेजने में संतुष्ट नजर नहीं आ रहे.
नई दिल्ली: दिल्ली में 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से स्कूल खुल जाएंगे. पिछले तकरीबन डेढ़ साल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. अब एक लंबे अरसे के बाद स्कूल खुलने की तैयारी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ काफी वक्त बाद स्कूल खुलने की खबर सुनते ही स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है तो वहीं टीचर भी बच्चों को अब ऑफलाइन पढ़ाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं. लेकर अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं जिसके पीछे वजह है कोरोना का खतरा. कोरोना की पहली लहर से लेकर कोरोना की दूसरी लेहर तक, लाखों लोग इसकी चपेट में आए. काफी लोगों ने अपनी जान गंवा दी और अगर कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो घर-घर में कोरोना बुरी तरह फैल गया था. यही वजह है कि दिल्ली में स्कूल खुलने की खबर सुनते ही बहुत से अभिभावक चिंता में पड़ गए.More Related News