Delhi News: नए साल और क्रिसमस पर दिल्ली में धार्मिक स्थल खुलेंगे या बंद रहेंगे? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन
ABP News
डीडीएमए ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर प्रतिबंध के बाद एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि दिल्ली के सभी धार्मिक स्थलों को खुला रखने की अनुमति दे दी है.
DDMA Guidelines: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्पष्ट किया है कि क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या पर धार्मिक स्थल उत्सव और प्रार्थनाओं के आयोजन के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते कि इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो. डीडीएमए ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर कहा, ‘‘डीडीएमए की ओर से बुधवार को जारी किए गए निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली में क्रिसमस त्योहार और नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए अनुमति की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण को लेकर अलग-अलग लोगों के राय मिल रही है.’’
डीडीएमए ने 15 दिसंबर को जारी अपने आदेश संख्या 492 के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या के अवसर पर राजधानी दिल्ली में सभी धार्मिक स्थलों (मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, आदि) को खुला रखने की अनुमति पहले ही दे दी गयी थी.