Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने का प्लान तैयार, टीका नहीं लगवाने वाले टीचर्स को नहीं मिलेगी एंट्री
ABP News
Delhi School Guidelines News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज किए जाने के बाद अब स्कूलों को खोलने का प्लान फिर से तैयार किया जा रहा है.
Delhi School Reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने का प्लान तैयार कर लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई. इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान एसओपी के तहत खुलेंगे और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे. स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे. कहा गया कि जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी.
More Related News