Delhi-NCR Rain: दिल्ली में आज हल्की बारिश का अनुमान, पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़केगी
ABP News
दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापतमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में रिकॉर्ड भारी बारिश होने के एक दिन बाद रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. सोमवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई थी. इसी के साथ इस मानूसन में सबसे ज्यादा बारिश का 46 साल का रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार के लिए अनुमान है कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापतमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार सुबह बताया, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, गढ़मुक्तेश्वर, बागपत, कैथल और रोहतक के अलग-अलग स्थानों के आसपास हल्की तीव्रता की बारिश होगी.More Related News