Delhi Metro Resume: दिल्ली में आज से इन नियमों के साथ शुरू हुई मेट्रो, मुंबई में बस और लोकल सर्विस बहाल
Zee News
कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) संबंधी हालात बेहतर होने के बाद दिल्ली मेट्रो की सेवा (Delhi Metro Service) सोमवार को करीब तीन हफ्ते के बाद बहाल की गई. इसके साथ ही मुंबई में बस सेवा और लोकल ट्रेन सर्विस (Local Train Service) को भी शर्तों के साथ शुरू किया गया है.
नई दिल्ली/मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) संबंधी हालात बेहतर होने के बाद दिल्ली मेट्रो की सेवा (Delhi Metro Service) सोमवार को करीब तीन हफ्ते के बाद बहाल की गई. इसके साथ ही मुंबई में बस सेवा और लोकल ट्रेन सर्विस (Local Train Service) को भी शर्तों के साथ शुरू किया गया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को नए नियमों के साथ शुरू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में क्षमता से 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे और खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया है और मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा. यात्रियों को हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. बता दें कि कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की सेवाएं 20 मई को पूरी तरह से निलंबित कर दी गई थीं.More Related News