Delhi Firecracker Ban: दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन से जुड़ी अब आई है ये बड़ी खबर
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. अब इस मुद्दे से जुड़ी एक याचिका का तत्काल सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के सामने जिक्र किया गया.
Delhi Firecracker Ban News: दीपावली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका का तत्काल सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को उल्लेख किया गया, जिस पर कोर्ट ने कहा कि वह इस पर विचार करेगी. कोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि वह याचिका पर दिसंबर में सुनवाई करेगी, क्योंकि याचिकाकर्ता के मुख्य वकील उपलब्ध नहीं थे. वकील ने पीठ से इस आधार पर मामले की शुक्रवार या शनिवार को ही सुनवाई करने का अनुरोध किया कि अन्यथा इस याचिका का औचित्य नहीं रहेगा.
हाई कोर्ट में एक नवंबर से पांच नंवबर तक दीपावली के कारण अवकाश की वजह से कामकाज बंद रहेगा और शनिवार को अंतिम कामकाजी दिन होगा. मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने वकील से कहा कि वह कोर्ट मास्टर को मामले की संख्या बताएं और वह देखेगी कि मामले को कब सूचीबद्ध किया जा सकता है. पीठ ने कहा, ‘‘आप मामले की संख्या दीजिए, हम विचार करेंगे. हम हां या नहीं नहीं कह रहे हैं. हम दिन के अंत में देखेंगे.’’