Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू की स्थिति की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा, दिया ये अहम निर्देश
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को टेस्टिंग में तेजी लाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी मामलों की रिपोर्ट की जा सके और उनका इलाज ठीक से हो. दिल्ली में अब तक डेंगू के 1,537 मामले सामने आए हैं.
Delhi Dengue: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य सचिव को रोग नियंत्रण और प्रबंधन के लिए उच्च सक्रिय मामले वाले राज्यों में विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्देश दिया. हस्तक्षेप की तात्कालिकता पर प्रकाश डालते हुए मांडविया ने बताया कि कई गरीब लोग डेंगू से प्रभावित हैं.
टेस्टिंग में तेजी लाने के दिए निर्देशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को टेस्टिंग में तेजी लाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी मामलों की रिपोर्ट की जा सके और उनका इलाज ठीक से किया जा सके. उन्होंने केंद्र और राज्यों के बीच प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने पाया कि कुछ अस्पताल डेंगू के मामलों से भरे हुए हैं जबकि अन्य अस्पतालों में बेड खाली हैं. उन्होंने दिल्ली के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे डेंगू के इलाज के लिए कोविड बेड को फिर से तैयार करने की संभावना पर गौर करें.