Delhi: 13 साल में PFI और उसके सहयोगी संगठन को दिए गए 118 करोड़, ED ने 33 बैंक खाते किए सीज
AajTak
देशभर में विवादों में घिरा कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन PFI मई में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में खुलकर सामने आ गया था. पीएफआई ने ज्ञानवापी मस्जिद पर किसी भी कार्रवाई का विरोध करने का ऐलान कर दिया था. साथ ही उसने सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी. ईडी ने पीएफआई के 23 बैंक खातों को अस्थायी रूप से सीज कर दिया है. इन खातों में 59.12 लाख रुपये हैं.
इतना ही नहीं पीएफआई के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ) के 10 बैंक खातों को भी अटैच कर दिया गया है, जिनमें 9.50 लाख हैं. पीएफआई और उससे संबंधित संगठन के खिलाफ पीएमएलए जांच कर रही ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 5 के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की गई है.
खातों में ज्यादातर कैश जमा किया गया
ईडी की जांच से पता चला है कि 2009 से अब तक पीएफआई के खातों में 60 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. इसमें आधे से ज्यादा नकद में जमा किए गए. इसी तरह आरआईएफ के खातों में 2010 से अब तक 58 करोड़ जमा किए जा चुके हैं.
PFI पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है केंद्र
सूत्रों ने अप्रैल में आजतक को सूचित किया है कि केंद्र (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पीएफआई पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. देश में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों में PFI से जुड़े लिंक की जांच पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा में PFI की भूमिका के आरोप मध्य प्रदेश भाजपा के नेता वीडी शर्मा ने लगाए थे. उत्तर प्रदेश ने पहले ही PFI को बैन करने की मांग केंद्र सरकार से कर चुका है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.